भारत का अगला मिशन मंगल अभियान है ! मंगल अभियान बेशक जरुरी है परन्तु जो लोग भूख से मर रहे हैं उनकी लाशो पर नहीं !मंगल पर हम मानव की उपस्थिति का पता लगाने के लिए अरबो रूपये खर्च करने जा रहें हैं और अपने देश मैं करोडो ऐसे मानव हैं जिनको एक वक्त का खाना भी नहीं मिलता ! यार सरकार मंगल पर एक मानव को खोजना चाहती है परन्तु पहले अपने भूखे मानवों को तो संतुष्ट कर लो .
No comments:
Post a Comment